Big B ने बढ़ाएं मदद के लिए हाथ, पौलेंड से खरीदे 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 14, 2021
amitabh bachchan

कोरोना की दूसरी लहर ने देशभर में आतंक मचा रखा है। वहीं बेड्स और ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए बॉलीवुड के कई सेलेब्स आगे आए है। वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी कुछ ऐसा ही करते दिख रहे हैं। बिग बी ने भी इस मुश्किल घड़ी से निकलने में देश के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। बताया जा रहा है कि पहले बिग बी ने दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से कोविड रिलीफ के लिए की जा रही जद्दोजहद के लिए कमेटी को दो करोड़ रुपये डोनेट किए थे। वहीं अब उन्होंने 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे हैं। बिग बी ने ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पोलैंड से खरीदे हैं।

बता दे, उन्होंनें गुरुवार को अपने ब्लॉग में इस बात की जानकारी दी और बताया कि उन्होंने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर ऑर्डर किए हैं। बिग बी ने खुद खुलासा किया है कि पोलैंड के रॉक्लॉ शहर के भारतीय वाणिज्य दूतावास ने उन्हें निजी इमरजेंसी के लिए पोर्टेबल ऑक्सीजन भेजने की बात कही थी लेकिन उन्होंने उनका ऑफर ठुकरा दिया। साथ ही वह ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उन संस्थानों को दान करेंगे जहां इनकी सबसे अधिक और आपात स्थिति में जरूरत है।

इसके अलावा उन्होंने पोलिश एयरलाइन को माल की ढुलाई शुल्क माफ करने के लिए शुक्रिया भी कहा है। गौरतलब है कि एक्टर ने कोरोना की आपात स्थिति में मुंबई का भी पूरा ध्यान रखा है। उन्होंने मुंबई के म्युनिसिपल अस्पताल को 10 वेंटिलेटर भी डोनेट किए हैं। इसके लिए उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था जब मैंने बीएमसी से कहा कि मैं कुछ डोनेट करना चाहता हूं, तो उन्होंने हमसे रुपये की जगह वेंटिलेटर डोनेट करने को कहा। मैंने 20 वेंटिलेटर ऑर्डर किए, जिनमें से 10 पहुंच चुके हैं और बाकी के 10 इस महीने की 25 तारीख तक पहुंच जाएंगे।