कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को दहशत में डाला हुआ हैं। हर कोई इसके कहर से डरा हुआ है। क्योंकि इन दिनों देशभर में कोरोना को लेकर काफी ज्यादा हलचल मची हुई है। कही ऑक्सीजन की कमी है तो कही बेड्स नहीं है ऐसे में लोग अब खुद को सुरक्षित रखने के लिए सबसे पहले वैक्सीन लगवा रहे हैं। पहले वैक्सीन लगवाने से लोग हिचकिचा रहे थे लेकिन अब सबसे पहले इसे लगवाने के लगे हुए है।
ऐसे में हाल ही में सदी के अमिताभ बच्चन ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी और तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस से माफी भी मांग ली। अब पोस्ट को देखने के बाद फैंस अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं। आपको बता दे, बिग बी ने लिखा है कि दूसरा भी हो गया. कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं।

इसके बाद हंसने वाले इमोटिकॉन के साथ उन्होंने आगे लिखा- ‘सॉरी, सॉरी यह काफी बुरा था। दरअसल, अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऐसे में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं। हालांकि लोग उनसे ये सवाल कर रहे हैं कि रात के तीन बजे वो पोस्ट शेयर क्यों करते हैं।
वहीं कुछ ऐसे भी फैंस है जो उन्हें कह रहे है कि अच्छा है आपको दोनों लग गई है. हमको तो अभी तक एक भी नहीं लगी। बता दे, बीते महीने यानी अप्रैल में 1 तारीख को अमिताभ बच्चन ने ट्विटर और ब्लॉग पर अपने कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के बारे में जानकारी दी थी। जिसके साथ उन्होंने बताया कि उनके परिवार में अभिषेक बच्चन को छोड़कर सभी ने पहला डोज ले लिया है।