MP

Bhumi Pednekar को हुआ डेंगू, अस्पताल से शेयर की तस्वीरें, फैंस के लिए लिखा ये मैसेज

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 22, 2023

अभी हाल ही में बॉलीवुड से एक खबर आ रही है मनोरंजन दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) को अस्पताल में भर्ती किया गया है। अभिनेत्री भूमि को डेंगू हो गया है। बताया जा रहा है कि पिछले 8 दिनों से उनकी तबियत ज्यादा खराब चल रही थी। ख़राब तबियत के चलते उनको अस्पताल में भर्ती किया है। एक्ट्रेस भूमि ने अपने सोशल मीडिया पर अस्पताल की तस्वीर शेयर कर फैंस बताया को है कि सभी लोग अपनी हेल्थ का ध्यान रखें। इसके साथ ही भूमि ने ये भी बताया कि अभी वो पहले से थोड़ा अच्छा महसूस कर रही है।

भूमि ने लिखा ये मेसेज

Bhumi Pednekar को हुआ डेंगू, अस्पताल से शेयर की तस्वीरें, फैंस के लिए लिखा ये मैसेज

अभिनेत्री Bhumi Pednekar ने अस्पताल की इन फोटोज को शेयर करते हुए ये मैसेज लिखा – ‘एक डेंगू के मच्छर ने मुझे 8 दिनों तक लगातार परेशान किया है, लेकिन आज मैं उठी तो थोड़ा बेहतर लग रहा है, इसलिए मैंने सोचा की आज सेल्फी ले लूं, दोस्तों आप सभी अपनी सेहत का ख्याल रखिए। पिछले कुछ दिन मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे बीते है। Mosquito repellent का यूज जरूर करे ताकि आप अपनी इम्यूनिटी को बूस्ट करें। हाई पॉल्यूशन ने आपकी इम्यूनिटी को बेहद नुकसान पहुंचाया है। मेरी जान पहचान में कुछ लोगों को डेंगू हुआ है , इस वायरस ने मेरी हालत खराब कर दी है। मेरी देखभाल करने के लिए डॉक्टर्स को थैंक्यू.’

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो फोटोज शेयर की हैं उसमें वो काफी बीमार और कमजोर दिखाई दे रही है। इस फोटो में एक्ट्रेस के ड्रिप लगी हुई है। अकड़ट्रेस भूमि ने ये जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो उनके फैंस काफी परेशान हो गए और एक्ट्रेस की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने लगे।