MP

Bhool Bhulaiyaa 3: कियारा आडवाणी की जगह होगी ये एक्ट्रेस, दिवाली पर रिलीज़ होने की आशंका

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 10, 2023

भूल भूलैया और भूल भूलैया 2 की सफलता के बाद अब फिल्म निर्देशक और निर्माता भूल भूलैया 3 की तैयारी में है। इसे साल 2024 की सबसे बड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्म मानी जा रही है। मगर फिल्म की कास्टिंग को लेकर अभी भी अड़चने आ रही है। मार्च 2023 में भूल भूलैया 3 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद फिल्म की कास्टिंग को लेकर हर दिन कयास लग रहे हैं।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी की जगह सारा अली खान देखने को मिलेगी। वहीं कार्तिक और सारा बहुत अच्छे दोस्त हैं और वे इस फिल्म के साथ दोनों फिर से स्क्रीन पर दिखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिसमें कार्तिक एक बार फिर “रूह बाबा” के कैरेक्टर में अपनी भूमिका को दोहराते नजर आने वाले हैं। हालांकि भूल भूलैया 3 की कास्टिंग और फिल्म शूटिंग को लेकर मेकर्स या एक्टर्स की तऱफ से अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि, इस फिल्म को दिवाली पर 2024 में रिलीज किया जाएगा।

Bhool Bhulaiyaa 3: कियारा आडवाणी की जगह होगी ये एक्ट्रेस, दिवाली पर रिलीज़ होने की आशंका

भूल भूलैया 3 फिल्म के लिए एक साथ आने से पहले, सारा और कार्तिक ने लव आज कल में एक साथ काम किया हुआ है। इम्तियाज अली निर्देशित इस फिल्म में रणदीप हुडा भी थे। मनोरंजन खबरों के मुताबिक लव आजकल के दौरान सारा और कार्तिक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन फिल्म के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसक खबर को लेकर मिडिया में चर्चा होती रहती है।