हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर, शादी के बाद पहली बार सामने आए Kiara-Siddharth, देखें वीडियो

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 8, 2023

Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: फिल्मी दुनिया के जाने-माने कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बन चुके हैं, दोनों की शादी से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि शादी के बाद अब कलाकारों को फिल्मी सितारों के साथ ही उनके चाहने वाले भी लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं। कियारा-सिद्धार्थ लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

कियारा-सिद्धार्थ की शादी के चर्चे सुर्खियों में थे। ऐसे में उन्होंने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में आलीशान तरीके से शादी की दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। शादी से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है, जिन्हें द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस बीच एक वीडियो शादी के बाद का भी वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जिसमें देखा जा सकता है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पति-पत्नी के रूप में कितने सुंदर लग रहे हैं। इस दौरान कियारा आडवाणी ने अपनी मांग में सिंदूर भर रखा है, हाथों में उनके चूड़ा नजर आ रहा है दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है। कियारा-सिद्धार्थ ने इस दौरान अपने चेहरे पर गॉगल भी लगाया हुआ है।

जैसे ही न्यू कपल को देखा गया सब लोग उनकी फोटो और वीडियो बनाने लगे इस पर फैंस उन पर खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। शादी के अब दोनों रिसेप्शन देने वाले हैं। जिसमें कई सितारे अपनी शिरकत करते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि दोनों लंबे समय से अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं।