अगस्त 2023 : बॉक्स ऑफिस में धमाल, 7 फिल्मों ने कमाए 1926 करोड़ रुपए

Author Picture
By Ritik RajputPublished On: August 31, 2023

Bollywood Movies August 2023 Collection Records : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने अगस्त 2023 में कमाई में शानदार प्रदर्शन किया है। 7 फिल्मों ने विश्वभर से 1926 करोड़ रुपए की बड़ी कमाई की है। इस बार की कमाई ने पिछले 5 सालों की रिकॉर्ड कमाई को पछाड़ दिया है, जो 2019 को छोड़कर अगस्त महीने में हुई।

आखिरकार, 10 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म “जेलर” ने कमाई में सिर ऊंचा किया। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 723 करोड़ रुपए की कमाई की है। दूसरे स्थान पर सनी देओल की “गदर-2” है, जिसने 611 करोड़ रुपए कमाए।

अगस्त 2023 : बॉक्स ऑफिस में धमाल, 7 फिल्मों ने कमाए 1926 करोड़ रुपए

कोरोना काल के बाद पहली बार अगस्त 2023 एक ऐसा महीना बन गया है, जिसमें इतनी सारी फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं। यह साल के 8 महीनों में से अगस्त में ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाला महीना बन गया है। जनवरी में भी शाहरुख खान स्टारर “पठान” ने बड़ी कमाई की थी।

साउथ और हिंदी फिल्मों का युगम

अगस्त में जेलर, OMG-2, और ड्रीमगर्ल जैसी करीब 8 फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें साउथ और हिंदी दोनों भाषाओं की फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा जुलाई में रिलीज हुई फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” ने भी अच्छी कमाई की है।