आखिरकार मनोज मुंतशिर ने मांग ही ली माफी, कहा- आदिपुरुष से भावनाएं आहत हुईं, मैं हाथ जोड़कर…

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 8, 2023

नई दिल्ली। डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने के बाद से ही काफी ज्यादा विवादों में रही है। रामायण पर आधारित कृति सेनन और प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आदिपुरुष में लिखे गए डायलॉग्स के कारण मनोज मुंतशिर पूरे देश में ट्रोल हुए है। अब डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी है।

जानकारी के मुताबिक, लेखक मनोज मुंतशिर ने स्वीकार कर लिया है कि आदिपुरुष फिल्म में उनके द्वारा लिखे गए डायलॉग से जनभावनाएं आहत हुई हैं। ट्रोलिंग के बाद अब मनोज मुंतशिर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा- मैं स्वीकार करता हूं कि फ़िल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं।

आखिरकार मनोज मुंतशिर ने मांग ही ली माफी, कहा- आदिपुरुष से भावनाएं आहत हुईं, मैं हाथ जोड़कर...

उन्होंने आगे लिखा- अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई थी।