मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में मिले ड्रग्स के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से उससे लगातार पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान आर्यन अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पा रहे थे। वो लगातार रो रहे थे। वहीं अब आर्यन खान की मुश्किलें अब और भी बढ़ गई हैं। दरअसल, सेशन कोर्ट में 11 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई अब 13 अक्टूबर को होगी। इसके चलते अब आर्यन को कम से कम तीन दिन तक जेल में बंद रहना पड़ेगा।
ये भी पढ़े: Kareena Kapoor ने रैंप वॉक कर बिखेरा हुस्न का जलवा, हॉट अदाओं पर फिदा हुए फैंस

इस मामले में एनसीबी को जवाब दाखिल करना था जिसके लिए उन्होंने बुधवार तक का समय मांगा है। बता दें एनसीबी ने बुधवार तक जवाब दाखिल करने का समय मांगा है। दरअसल, उनका यह कहना हैं कि अभी पेपरवर्क में कुछ काम बाकी है जिस वजह से उन्हें समय लग रहा है। एनसीबी बुधवार सुबह 11 बजे तक अपना जवाब दाखिल करेगी।

बता दें आर्यन इस वक्त आर्थर रोड जेल में बंद हैं और अब उन्हें तीन दिन और जेल में काटने होंगे। इससे पहले 8 अक्टूबर को मुंबई के मजिस्ट्रेट आर्यन खान की किस्मत का फैसला सुनाने वाले थे लेकिन इस जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया था।
हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews












