Aryan Khan Drugs Case : शाहरुख़ खान से मिलने मन्नत पहुंचे सलमान खान, सामने आई ये नई अपडेट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 4, 2021

लग्जरी क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में कल शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, उन्होंने ड्रग्स लेने की बात एनसीबी के सामने काबुली है। ऐसे में बीती रात उन्हें हवालात में गुजारनी पड़ी। वहीं शाहरुख़ खान भी इस मामले को लेकर अपने बेटे की हर अपडेट ले रहे हैं।

इसके अलावा इस मुश्किल घड़ी साथ देने के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी शाहरुख खान से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। लेकिन अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि दोनों के बीच क्या चर्चा हुई है, लेकिन शाहरुख और सलमान खान की मुलाकात से अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

बंगले से निकलते दिखे सलमान –

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर सलमान खान की कार की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। देर रात हुई इस मुलाकात को लेकर फैंस के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। शाहरुख खान और सलमान खान में अच्छी दोस्ती है। सोशल मीडिया पर इनकी दोनों के बीच में बॉन्डिंग भी मजबूत नजर आती है।