Arjun Kapoor की बहन Anshula ने लोगों को चौंकाया, इस सिंपल डाइट से घटाया अपना वजन

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: August 18, 2022

एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर उन स्टार किड्स में शामिल हैं जो भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन उन्हें सभी पहचानते हैं. आपने अक्सर अर्जुन कपूर के साथ बहन अंशुला को देखा होगा, लेकिन अब अंशुला कपूर को पहचानना काफी मुश्किल है. हाल ही में अंशुला कपूर ने अपना बॉडी ट्रांसफोर्मेशन किया है. जिससे हर कोई हैरान है. अब तक चर्बी और क्यूट सी दिखने वाली अंशुला अब एकदम शेप में आ गई हैं. उन्होंने काफी वजन कम किया है. हाल ही में अंशुला ने एक शॉर्ट वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वो अपने दिनभर के डाइट प्लान के बारे में बता रही हैं. अंशुला ने काफी साधारण सी डाइट और एक्सरसाइज से अपना वजन घटाया है. इस डाइट को आप भी फॉलो कर सकते हैं.

 

Also Read – तेजी के साथ शुरू हुआ सोना चांदी बाजार, जानिए आपके शहर के भाव

Arjun Kapoor की बहन Anshula ने लोगों को चौंकाया, इस सिंपल डाइट से घटाया अपना वजन

ब्रेकफास्ट-  अंशुला नाश्ते में अमरनाथ ब्रेड टोस्ट के साथ एक अंडे का ओमलेट या उबला हुआ अंडा खाती हैं. इसके साथ वो ब्लैक कॉफी लेना पसंद करती हैं.

लंच- अंशुला लंच में आलू गोभी और मटर की सब्जी+ घर का बना हुआ चिकन और रागी आटे से बनी रोटी खाती हैं.

पोस्ट वर्कआउट स्नैक्स- वर्कआउट के बाद आप गुड और सीसम का लड्डू खा लें. इसके साथ ही 2 अमरनाथ ब्रेड से बना वेजी एग सेंडविच, इसमें 2 अंडे का सफेद हिस्सा लें और एक अंडे को पूरा शामिल करें.

डिनर- अंशुला डिनर में काफी हेल्दी और लाइट डाइट लेती हैं. वो रागी रोटी, पनीर, चिकिन टिक्का और पुदीना चटनी खाती हैं.

लेट नाइट स्नैक्स- आप चाहें तो कोई लाइट प्रोटीन शेक पी सकते हैं या फिर लो फैट 1 गिलास दूध पी सकते हैं.