MP

Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा फिर आई ट्रोलर्स के निशाने पर, बिस्किट की स्पेलिंग गलत लिखना एक्ट्रेस को पड़ा भारी माफी मांगते हुए एक्ट्रेस ने कही यह बात

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: September 9, 2022

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों यूके में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग कर रही हैं। अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक बिस्किट का रिव्यू दिया था। यह कहा जा सकता है कि अभिनेत्री को वहां पर बिस्किट इतने ज्यादा पसंद आए कि वह इनका रिव्यू दिए बिना रह नहीं पाईं। लेकिन इस दौरान अनुष्का ने एक ऐसी गलती कर दी, जिस वजह से वह ट्रोलिंग का शिकार हो गईं। जिसके लिए अनुष्का ने माफी मांगी है।

Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा फिर आई ट्रोलर्स के निशाने पर, बिस्किट की स्पेलिंग गलत लिखना एक्ट्रेस को पड़ा भारी माफी मांगते हुए एक्ट्रेस ने कही यह बात

Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा फिर आई ट्रोलर्स के निशाने पर, बिस्किट की स्पेलिंग गलत लिखना एक्ट्रेस को पड़ा भारी माफी मांगते हुए एक्ट्रेस ने कही यह बात

अनुष्का शर्मा ने पहले अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें अनुष्का ने बताया कि वह एक बिस्किट का रिव्यू करेंगी। इसके बाद उन्होंने एक-एक करके कई सारे नॉर्मल बिस्किट का फोटो शेयर कीया। इसके साथ ही अनुष्का ने ये भी बताया कि उन्हें कौन सा बिस्किट पसंद आया है. अनुष्का ने कई बिस्किट को पांच में से महज दो नंबर दिए तो कुछ को तीन नंबर भी दिए हैं। लेकिन इसी बीच अभिनेत्री ने एक जगह बिस्किट की स्पेलिंग गलत लिख दी, जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया।

Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा फिर आई ट्रोलर्स के निशाने पर, बिस्किट की स्पेलिंग गलत लिखना एक्ट्रेस को पड़ा भारी माफी मांगते हुए एक्ट्रेस ने कही यह बात

Also Read – Raju Srivastava Health Update: एक बार फिर राजू श्रीवास्तव को आया बुखार, डॉक्टर्स ने कही ये बात

अनुष्का ने जब अपनी स्टोरी में बिस्किट की स्पेलिंग गलत लिखी। लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, जिसके बाद अभिनेत्री ने लोगों से तुरंत माफी भी मांगी है और आगे बढ़ने की सलाह दी है। अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘मेरी गलत स्पेलिंग से अगर किसी को बुरा लगा है तो मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहूंगी ,मूव ऑन प्लीज।’ अनुष्का ने यह पोस्ट तुरंत ही कर दिया था।

गौरतलब है की फिल्म ‘चकदा एक्स्प्रेस’ में क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की उपब्धियों के साथ ही उनका क्रिकेट के सफर में निजी से लेकर एकेडमिक संघर्ष भी दिखाया जाएगा। अनुष्का शर्मा ने खुद को झूलन गोस्वामी के किरदार में ढालने के लिए खूब मेहनत भी की है। इस फिल्म से अनुष्का लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं।