Anupama : अब अनुपमा में होगा एक और तलाक! शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: November 7, 2021
anupama

Anupama : टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा आए दिन चर्चा में बना रहता हैं। शो में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं। कुछ दिन पहले अनुपमा घर छोड़कर नए घर में शिफ्ट हो गई है, वहीं इन दिनों अनुपमा अपने नए घर में दिवाली सेलिब्रेशन कर रही है, लेकिन वहां भी बड़ा हाई वोल्टेज ड्रामा हो रहा है। इसी के चलते अब अनुपमा में बड़े ट्विस्ट देखने को मिल सकते है।

Anupama Upcoming 5 Twists: अब घर में होगा एक और तलाक! काव्या दिखाएगी अपना खूंखार रूप

हम काफी दिनों से देख रहे हैं कि काव्या बा को अनुपमा के खिलाफ भड़का रही है, साथ ही वह बापूजी को भी इस जाल में शामिल करना चाहती है, लेकिन वह इस काम में नाकामयाब रहती है। वहीं काव्या और बा की ये जबरदस्त बॉन्डिंग अनुपमा की जिंदगी में कई परेशानियां लेकर आएगी। दोनों अनुपमा का अपमान करने का नया प्लान बनाती रहती है और इसी के चलते शो में नए ट्विस्ट आते रहते है।

ये भी पढ़े – Priyanka Chopra पति निक जोनस संग बनी देसी गर्ल, रोमांटिक तस्वीरें वायरल

Anupama : अब अनुपमा में होगा एक और तलाक! शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

शो में यह साफ नजर आ रहा है कि अनुपमा को लेकर बापूजी और बा के बीच में लगातार दूरिया बढ़ती जा रही हैं। इसी के चलते बा को यह दुरी महसूस हो रही है। लेकिन बा यह नहीं समझ पा रही है कि उनकी यह दूरिया उसके जीवन में काफी मुश्किल पैदा कर सकती है। क्योंकि ऐसे हालातों को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे आने वाले समय में बा और बापूजी भी अलग हो जाएंगे।