सुशांत के साथ अंकिता लोखंडे ने शेयर किया वेकेशन का थ्रोबैक वीडियो, लिखी ये बात

Ayushi
Published on:

सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद हर कोई इस मामले की सच्चाई को जानने में लगा हुआ है वहीं सीबीआई और ईडी के अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इस केस की जांच लगातार कर रहे हैं जिसके बाद भी इस केस में नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं। हर कोई सुशांत सिंह की मौत के लिए रिया चक्रवर्ती को जिम्मेदार मान रहा है। वहीं आए दिन सुशांत सिंह को याद करते हुए हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और पुरानी वीडियो शेयर कर रहे है।

सुशांत सिंह की बहन श्वेता से लेकर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता तक हर कोई उनके लिए जस्टिस की मांग कर रहा है। वहीं अब हाल ही में अंकिता ने भी सुशांत का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सुशांत और अंकिता के वेकेशन का वीडियो है। इस वीडियो में सुशांत पैराग्लाइडिंग करते नजर आ रहे है। उन्हें हवा में ऐसे उड़ता देख उनकी चीख निकल जाती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

https://www.instagram.com/p/CEmNtilBRFJ/

इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा है कि सुशांत हम सब और तुम्हारे फैंस तुम्हें बहुत याद करते हैं। वीडियो तब का है जब सुशांत और अंकिता अपने दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर गए थे। वहीं, सुशांत ने पैराग्लाइडिंग की थी। सुशांत जैसे ही हवा में उड़ने के लिए दौड़ते हैं, अंकिता उन्हें देखे चिल्ला जाती हैं- उनके मुंह से निकलता है – गुग्गु…गुग्गु गया।

आपको बता दे, ये वीडियो एक्ट्रेस नताशा ने शेयर किया है इसमें उन्होंने अंकिता को रिपोस्ट किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए नताशा ने लिखा था कि काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे, या फिर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे। यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार, क्यूंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नयी दिलचस्प गलियों मे, हम भी तेरे यार खुश थे। तुझे ऊंचा उड़ता देख कर. इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर, तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार।

क्यूंकि जब तू यहाँ ज़मीन पर था हम यारों के साथ, हंसते थे हम, गाते भी थे, किस्से एक दूसरे को सुनाते भी थे। क्या हुआ जो ये हंसता हुआ सपनों को यूं जीता हुआ यार मेरा फ़िर कभी ना हंसेगा, ना रोयेगा फिर कभी ना जिएगा बस सोयेगा। उसकी इस नींद को सुकून दे या रब। इसमें आगे नताशा ने लिखा है कि इस वीडियो को आदित्य ने रिकॉर्ड किया था। ये हमारी एक साथ बिताई गई वेकेशन की वीडियो है। अंकिता लोखंडे तुम्हारी आवाज मेरे दिल में छेद देती है।