MP

Animal Twitter Review: अगर आप भी ‘एनिमल’ देखने की बना रहे प्लानिंग, तो थिएटर जानें से पहले यहां पढ़ ले रिव्यू

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 1, 2023

Animal Twitter Review: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रणबीर कपूर के फैंस अब इस वीकेंड वाले दिन उनकी फिल्म देखने का प्लान भी बना रहे हैं। अगर आप भी उनमें से ऐसा ही कुछ करने की सोच रहे हैं तो मूवी देखने से पहले जान लीजिए दर्शकों की राय। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ को लेकर दर्शकों के बीच कमाल का क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर के साथ अभिनेता बॉबी देओल को पहली बार भी देखा जा रहा है। इस फिल्म में बॉबी देओल का बिल्कुल अलग और खुंखार अंदाज देखने को मिल रहा है।

ऐसे में इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही लोगों में बेसब्री देखने को मिल रही थी। अब आज 1 दिसंबर को आखिरकार ‘एनिमल’ ने बड़े पर्दे पर दस्तक दे दी है। बता दें इस फिल्म में रणबीर एक ऐसे बेटे का रोल निभा रहे हैं, जिसके लिए उसके पिता ही हीरो हैं और वह उनकी नजरों में कुछ ऐसा करना चाहता कि उनका ध्यान उस पर जाए। इसी चाह में एक्टर रणबीर कपूर क्राइम की दुनिया में पहुंच जाते है। अब फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।

Animal Twitter Review: अगर आप भी 'एनिमल' देखने की बना रहे प्लानिंग, तो थिएटर जानें से पहले यहां पढ़ ले रिव्यू

लोगों ने ऐसे दिए रिव्यू

इस फिल्म के लिए लोगों ने एडवांस बुकिंग करवा रखी थी, ऐसे में एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखने के बाद ही ये साफ हो गया था कि सिनेमाघरों में भारी भीड़ देखने को मिलने वाली है। अब फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी हैं। अब एक फैंस ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘क्या बात है फर्स्ट हाफ किलिंग है… स्टोरी लाइन शानदार है। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा है कि, ‘अभी मैं एनिमल देख रहा हूं। बहुत उत्साहित और बहुत घबराया हुआ हूं, उम्मीद है कि फिल्म बहुत अच्छी होगी, पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म की तरह शो हाउसफुल है।’ दर्शकों ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स दिए हैं।