MP

Animal Box Office Collection: एनिमल ने मचाया तहलका, मात्र 6 दिन में तोड़ा ‘जवान-पठान’ का रिकॉर्ड, 500 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: December 7, 2023

Animal Box Office Collection Worldwide Day 6: अभिनेता रणबीर कपूर और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका अभिनीत फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा रखा हैं। जिसके चलते यह फिल्म धड़ाधड़ कमाई कर रही है और धीरे धीरे बॉक्स ऑफिस पर रणबीर के नाम का डंका बज रहा हैं। अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की दमदार एक्टिंग को हर ओर से प्रशंसा और वाहवाही लूटने को मिल रही हैं। जहां इन सबके मध्य एनिमल बड़े परदे पर उतरने के छह दिन भी दुगुना कलेक्शन कर रही हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना…असल में नॉन हॉलीडे रिलीज के बाद भी एनिमल ने छठे दिन वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से अधिक का व्यवसाय कर डाला है।

बॉक्स ऑफिस पर चला रणबीर की एनिमल का जादू

आपको बता दें कि फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अभी हाल फिलहाल में ही फिल्म एनिमल (Animal) के सिक्स डे के कलेक्शन ताजे रिकॉर्ड्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर दिए हैं। इन अंको के आधार पर, धुआंधार ओपनिंग के बाद अभिनेता रणबीर कपूर और बॉबी देओल अभिनीत फिल्म के हिंदी संस्करण ने वेडनेसडे को 27.80 करोड़ का अच्छा खासा कलेक्शन भी कर लिया है। जहां साउथ भाषाओं में मूवी ने छठे दिन 2.65 करोड़ का जबरदस्त आंकड़ा खड़ा कर दिया हैं। ऐसे में फिल्म एनिमल का बुध का कुल मिलाकर कलेक्शन 36.04 करोड़ रहा है।

वर्ल्डवाइड फिल्म एनिमल की हुई 500 करोड़ क्लब में एंट्री

Animal Box Office Collection: एनिमल ने मचाया तहलका, मात्र 6 दिन में तोड़ा 'जवान-पठान' का रिकॉर्ड, 500 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

निर्माता संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) फिल्म एनिमल ने होम बॉक्स ऑफिस पर सिक्स डे तक 314.50 करोड़ का व्यवसाय कर लिया है। जहां टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एनिमल की वर्ल्डवाइड मौजूदा समय तक के आंकड़े का अनाउंसमेंट कर दिया है। जिसके साथ ही फिल्म एनिमल वर्ल्डवाइड 527.6 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। इधर 6 दिन में एनिमल ने अभिनेता शाहरुख खान की जवान और पठान दोनो ही सुपरहिट्स मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म पठान ने छठे दिन 25.5 करोड़ का व्यवसाय किया था। जहां जवान ने 24 करोड़ कमाए थे।