MP

Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर ने तोड़ा फिल्म ‘संजू’ का रिकॉर्ड, करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी एनिमल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 8, 2023

Animal Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मूवी ‘एनिमल’ पिछले 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। ये फिल्म रिलीज होने के बाद से ही एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बनाते जा रही है और कमाई के मामले में इतिहास रच रही है। बता दें इस फिल्म को थिएटर में रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित होती नजर आ रही है। इन फिल्म ने अपने 8 दिनों के कलेक्शन के साथ ‘एनिमल’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

बॉक्स ऑफिस पर ये रोज नए रिकॉर्ड बना रही है, वहीं रोजाना करोड़ों में कारोबार कर रही है। जानकारी के मुताबिक आपको ता दे इस फिल्म की टक्कर विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ के हुई थी, लेकिन फिल्म एनिमल ने इसको भी पीछे छोड़ दिया है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अपने 7वे दिन की कमाई के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 338.45 करोड़ रुपए हो गया था। वहीं अब आज बात करें आठवें दिन की तो फिल्म ने अब तक 5.87 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और इसी के साथ ‘एनिमल’ का टोटल कलेक्शन 344.32 करोड़ रुपए हो गया है।

अपनी फिल्म ‘संजू’ का तोड़ा रिकॉर्ड

Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर ने तोड़ा फिल्म 'संजू' का रिकॉर्ड, करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी एनिमल

बता दें बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने अभी तक 344 करोड़ रुपए कमाकर एक्टर रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संजू’ को भी अब पीछे छोड़ दिया है। करीब 342.57 करोड़ रुपए के लाइफटाइम कलेक्शन कर चुकी है। एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी ही फिल्म संजू को पीछे छोड़ दिया है। बता दें संजू फिल्म
का कलेक्शन 588.50 हुआ था। जबकि ‘एनिमल’ ने 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।