अनिल धवन का बड़ा बयान, कहा- नहीं होगा वरुण-नताशा की शादी का रिसेप्शन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 25, 2021

बॉलीवुड स्टार और चॉकलेटी बॉय वरुण धवन जाने माने एक्टर में से एक बन चुके हैं। उन्होंने काफी कम समय में खुद को बॉलीवुड का सुपरस्टार साबित कर दिया है। इन दिनों वह अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए थे। वह 24 जनवरी को नताशा संग शादी के बंधन में बंध चुके हैं। जिसके बाद उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। हर कोई उन्हें बधाई देने में लगा हुआ है।

बता दे, उनकी शादी की पहली तस्वीर सामने आते ही सेलेब्स और फैंस की बधाईयों का तांता लग गया। दरअसल, कोरोना की वजह से धवन और दलाल परिवार ने शादी में कम ही मेहमानों को बुलाया गया, लेकिन खबर है कि वरुण जल्द ही अपनी शादी का रिसेप्शन भी देने वाले हैं। लेकिन उनके रिसेप्शन देने वाली बात को लेकर हाल ही में अनिल धवन का बयान सामने आया है।

बताया जा रहा है कि उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि 2 फरवरी को वरुण और नताशा की शादी के रिसेप्शन की कोई योजना नहीं बनाई गई है। उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं है (ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है), यदि ऐसा कुछ होगा, तो हम तारीख तय करेंगे। शादी समारोह के बाद हर कोई अपनी-अपनी चीजों में बिजी है। आप जो भी सुन रहे हैं, वह सच नहीं है। अपने परिवार और मेहमानों के साथ नववरवधू अब वापस मुंबई के रास्ते में हैं। सोमवार को मुंबई लौटने वाले पहले मेहमानों में करण जौहर भी शामिल थे।

ख़बरों की माने तो इससे पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का रिसेप्शन 26 जनवरी को होगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने की वजह से परिवार ने रिसेप्शन पार्टी की तारीख में बदलाव किए हैं। गौरतलब है कि डेविड धवन इस शादी को बेहद प्राइवेट रखना चाहते हैं। ऐसे में खबर है कि उन्होंने शादी में काम करने वाले स्टाफ से फोन का इस्तेमाल करने से मना किया है ताकी कोई भी फोन से शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल ना कर दे।