अमिताभ बच्चन का स्वाब टेस्ट आया निगेटिव, जल्द हो सकते है डिस्चार्ज

Ayushi
Updated on:

पिछले कई दिनों से बॉलीवुड के महानायक कोरोना से झूझ रहे हैं। उनके साथ उनके परिवार के ३ और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद अब सभी की हालत में काफी सुधार नजर आ रहा है। आपको बता दे, अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन का स्वाब टेस्ट किया गया जिसके बाद उनकी स्वाब रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके चलते अमिताभ बच्चन को 1-2 दिन में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता हैं। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन की सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।

bachchan family

उन्हें आज शाम तक डिस्चार्ज किया जा सकता है। बता दे, बच्चन परिवार के सभी सदस्य बीएस जया बच्चन को छोड़ कर सभी का इलाज नानावटी अस्पताल में चल रहा है। वहीं अभी बुधवार को ऐश्वर्या, अभिषेक, आराध्य और अमिताभ बच्चन का टेस्ट करवाया गया था। जिसके बाद अभी तक ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं अमिताभ और अभिषेक की रिपोर्ट आ चुकी है। दरअसल, अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल से भी अपने फैंस से जुड़े हुए है।

वहीं वह आए दिन कुछ ना कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का आभार व्यक्त कर रहे हैं। अभी कुछ समय पहले ही अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर शेयर कर लिखा था खामोशी की तह में छुपा लो सारी उलझनों को, शोर कभी मुश्किलों को आसान नहीं करता। गौरतलब है कि बच्चन परिवार के सदस्यों (अभिषेक, ऐश्वर्या, आराध्य) को 6 दिन हो चुके हैं अस्पताल में और वह सब अब स्वस्थ बताए जा रहे हैं। अमिताभ बच्चन को 11 जुलाई को नानावटी अस्पताल में देर रत भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद से अब तक सभी सदस्य बिलकुल स्वस्थ बताए जा रहे हैं।