Amir Khan की बेटी ने Nupur Shikhare के साथ की सगाई, तस्वीरें हुईं वायरल

आमिर खान (Amir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) ने सोशल मीडिया पर कुल 10 तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि आइरा खान की सगाई में सबसे ज़्यादा कौन खुश था। दरअसल आइरा खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) की मां प्रीतम शिखरे (Preetam Shikhare) की तस्वीरें शेयर की है। इसमें प्रीतम अपने बेटे की सगाई में जमकर एन्जॉय करती हुई नज़र आ रही है।

Also Read – इन बोल्ड वेब सीरीज ने तोड़े बेशर्मी के सारे रिकॉर्ड, देखने वालों के छूट गए पसीने

प्रीतम शिखरे ने किया डांस

पहली तस्वीर में प्रीतम शिखरे डांस करती हुई नज़र आ रही है। दूसरी तस्वीर में वह अपने बेटे के साथ डांस कर रही है। दोनों ही काफी खुश लग रहे है। प्रीतम शिखरे’ ने इस मौके पर पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई है। वहीं नूपुर शिखरे ने ब्लैक कलर का सूट पहना था। तीसरी तस्वीर में प्रीतम और किरण राव फोटो खिंचवा रहे है। चौथी तस्वीर में वह लोग एक लड़की के साथ डांस कर रहे है। पांचवी तस्वीर में वह आइरा खान के साथ एक और दूसरी लड़की के साथ डांस कर रही हैं। इन तस्वीरों में वह काफी खुश लग रही है। वहीं प्रीतम शिखरे ने भी और भी कई सारी तस्वीरें शेयर की है।

Amir Khan की बेटी ने Nupur Shikhare के साथ की सगाई, तस्वीरें हुईं वायरल

jagran

Also Read – अपनी आउटफिट पर कमेंट को लेकर भड़की Urfi Javed, Chetan Bhagat को लेकर कह दी ऐसी बात

नूपुर शिखरे और आइरा खान ने की सगाई

आपको बता दें कि नूपुर शिखरे और आइरा खान ने हाल ही में सगाई की है। इस मौके पर आमिर खान का पूरा परिवार शामिल हुआ था। वहीं नूपुर शिखरे और आइरा खान ने एक-दूसरे को फिल्मी अंदाज में रिंग पहनाई थी। दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया था। दोनों अब जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि शादी की डेट की अभी घोषणा नहीं हुई है।