रोमांटिक अंदाज में नजर आए आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, वायरल हुई Unseen तस्वीरें

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 29, 2021
Alia and Ranbir

मुंबई: बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे कई कपल है जो फैंस को काफी पसंद आते है। वहीं इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फैंस के पसंदीदा कपल बन चुके हैं। आए दिन इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती है। आलिया और रणबीर काफी समय से रिलेशनशिप में हैं और कई बार दोनों के बीच की नजदीकियां भी साफ देखने को मिली है। रणबीर और आलिया को साथ देखकर फैंस अक्सर यही सवाल करते हैं कि आखिर दोनों कब शादी करेंगे। वहीं हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़े: रियलिटी शोज से फोटोशूट्स तक सुर्खियों में छाई Shweta Tiwari, फिर से करियर पर दिया ध्यान

रोमांटिक अंदाज में नजर आए आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, वायरल हुई Unseen तस्वीरें

बता दें रणबीर कपूर अपने बर्थडे के मौके पर जोधपुर में थे। जहां उनके साथ उनकी लेडी लव आलिया भट्ट भी थीं। दोनों ने इस बार साथ में बर्थडे सेलिब्रेट किया। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर को बर्थडे विश करते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। जो अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस तस्वीर में आलिया और रणबीर कैंप में सनसेट को निहारते नजर आए थे।

रोमांटिक अंदाज में नजर आए आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, वायरल हुई Unseen तस्वीरें

इन तस्वीरों में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में बात करते नजर आ रहे हैं। दोनों की ये तस्वीरें सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर की हैं। फोटोज में रणबीर को सिल्वर कलर की पिलो में लेटे देखा जा सकता है। वहीं आलिया बैठी हैं और उनसे बात कर रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब आलिया ने इस तरह खुलेआम रणबीर कपूर को लेकर अपना प्यार जाहिर किया हो। वह कई मौकों पर रणबीर को लेकर अपना प्यार जाहिर कर चुकी हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews