MP

भगवान की भक्ति में लीन हुए अक्षय कुमार माथे पर चंदन..गले में माला पहने बद्रीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 28, 2023

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार इन दिनों भगवान की शरण में पहुंचे हैं बता दें कि उन्हें कुछ दिनों पहले ही बाबा केदारनाथ के दरबार में नतमस्तक होते हुए देखा गया था। जहां से उनकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई थी।

एक बार फिर अक्षय कुमार अब बद्रीनाथ धाम दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं, जहां से भी उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बारिश है कि रेडी के बीच कलाकार ने भगवान की पूजा अर्चना की इस दौरान पूरी तरह से अक्षय कुमार बाबा की भक्ति में लीन होते हुए नजर आए। उन्होंने अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाया तो गले में माला भी पहनी है।

भगवान की भक्ति में लीन हुए अक्षय कुमार माथे पर चंदन..गले में माला पहने बद्रीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे

जागेश्वर धाम  की तस्वीरों को अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा कुछ साझा किया गया है, जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रही है। उनके चाहने वालों के साथ ही सभी उनकी भक्ति के भी जमकर चर्चा कर रहे हैं। बता दें कि, अक्षय कुमार भगवान में भी काफी ज्यादा विश्वास करते हैं। ऐसे में उन्हें समय-समय पर भगवान के दरबार में नतमस्तक होते हुए देखा जाता है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

Also Read – बच्चन फैमिली समेत बॉलीवुड के इन बड़े सितारों पर टूटा दुखों का पहाड़, इस दिग्गज कलाकार ने दुनिया को कह दिया अलविदा

इन दिनों अक्षय कुमार चार धाम की यात्रा पर निकले हैं ऐसे में केदारनाथ और बद्रीनाथ की तस्वीरें सामने आई है। अभिनेता भारी सिक्योरिटी के बीच अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम पहुंचे हैं। अक्षय कुमार अपनी यात्रा से जुड़ी तस्वीरों वीडियो को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रही है।