Siddharth-Kiara के बाद दृश्यम 2 के डायरेक्टर बने दूल्हा, एक्ट्रेस Shivalika Oberoi संग की शादी, देखें Photo

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 10, 2023

Abhishek-Shivaleeka Wedding: फिल्मी गलियारों में इन दिनों शादी का माहौल चल रहा है हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी की है। ऐसे में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है, लेकिन इस बीच एक और खबर आ रही है कि हाल ही में सुपरहिट फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने अपील लोंग टाइम गर्लफ्रेंड और जानी-मानी एक्सप्रेस शिवालिका ओबेरॉय से शादी कर ली है।

Abhishek-Shivaleeka Wedding: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक एक बार फिर से चर्चा में हैं. डायरेक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय से बीते दिन शादी कर ली है. इस जोड़ी ने गोवा में धूमधाम से शादी अपने करीबी लोगों के बीच शादी की. (Instagram - shivaleekaoberoi)

दोनों की शादी से जुड़ी कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों शादी करने के बाद कितने ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जा रहा है। खबरों की मानें तो उन्होंने शादी करीबी दोस्त और परिवार वालों की मौजूदगी में की, इस शादी को गोवा में किया गया जहां की तस्वीरें सामने आई है।

बता दें, बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी शादियों की तरह इस शादी के लिए भी दुल्हा-दुल्हन का जोड़ा मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन किया था. जिसमें ये नया शादीशुदा जोड़ा बेहद खूसूरत लग रहे थे. तस्वीरों में दोनों का प्यार साफ देखा जा सकता है. (Instagram - shivaleekaoberoi)

लाल जोड़े में अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय काफी खूबसूरत नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने जो लहंगा पहना है उसे जाने-माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है, तस्वीर वायरल होने के बाद सही फैंस दोनों को लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं और जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं।

Also Read: सुहागरात पर रोती रही Aishwarya Rai फिर भी नहीं रुके थे Abhishekh Bacchan, एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

तस्वीरों में जहां दुल्हन लाल जोड़े में नजर आ रही है, वहीं अभिषेक पाठक क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए नजर आए. शिवालिका ने अपने लंहगे के साथ हैवी ज्वेलरी भी कैरी की. एक्ट्रेस दुल्हन के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. (Instagram - shivaleekaoberoi)

अभिषेक पाठक क्रीम कलर की शेरवानी में काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक ट्रक ने काफी हैवी ज्वेलरी को कैरी किया है, जिसमें वह काफी खूबसूरत नजर आ रही है लाल जोड़े पर उनकी ज्वैलरी भी मैच कर रही है, बहुत कम लोगों के बीच दोनों ने शादी को संपन्न किया लेकिन कई फिल्मी सितारे शादी में शिरकत करने पहुंचे थे।