आईटी रेड के बाद फिर सुर्ख़ियों में तापसी पन्नू, ये है वजह

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 28, 2021

आईटी रेड के बाद एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू सुर्ख़ियों में है। वैसे तो वह अक्सर सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई रहती है लेकिन इस बार सुर्ख़ियों में रहने की वजह उनके फोटो या फिर कोई विवाद नहीं है, इस बार उनके सुर्ख़ियों में रहने की वजह एक बुजुर्ग महिला है। जी हां, हाल ही में तापसी ने एक नेक काम किया है। जिसके बाद सभी दूर उनकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।

Taapsee Pannu donates platelets, Taapsee Pannu, tillotama shome, social Media, Viral News, Viral Tweet, Taapsee Pannu News, तापसी पन्नू, बॉलीवुड

बता दे, उन्होने एक बुजुर्ग महिला को प्लेटलेट्स डोनेट किए, जिसके लिए उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है। तापसी पन्नू की तारीफ में एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने ट्विटर पर लिखा है कि मैंने कभी तापसी के साथ काम नहीं किया है। लेकिन मुझे इस बात की जानकारी थी कि वो बहुत मेहनती हैं।

Taapsee Pannu donates platelets, Taapsee Pannu, tillotama shome, social Media, Viral News, Viral Tweet, Taapsee Pannu News, तापसी पन्नू, बॉलीवुड

हालांकि मैं इस बात से अनभिज्ञ थी कि वो अविश्वसनीय रूप से कितनी मानवीय हैं, वास्तव में अपने प्लेटलेट्स डोनेट कर महान काम किया है। मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं और आपकी ताकत की प्रशंसा करती हूं। वहीं इस पर तापसी ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि कम से कम मैं ऐसा तो नहीं कर सकती कि मुझे किसी की जान बचाने का मौका मिल और मैं उसकी जान ना बचाऊं। मेरे लिए ये किसी भी अन्य उपलब्धि से बड़ी उपलब्धि है और तुम हमेशा की तरह ऐसे ही प्यार बरसाती रहो।