ऋतिक रोशन के बाद अब ‘Fighter’ से आया Deepika Padukone का फर्स्ट लुक, एक्ट्रेस बनी स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 5, 2023

Deepika Padukone First Look: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर काफी चर्चा में है। इस बीच अब एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर अपकमिंग मूवी ‘फाइटर’ के पहले लुक पोस्टर को शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर‘ में दीपिका ‘स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़’ के लीड रोल में दिखाई देने वाली है।

दीपिका पादुकोण का पहला लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने सोशल मीडिया हैंडलिंग पर अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ से अपना पहला लुक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़, कॉल साइन: मिन्नी, डेजिग्नेशन: स्क्वाड्रन पायलट, यूनिट: एयर ड्रेगन #FighterOn25thJan #फाइटर। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का ये लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। वहीं, फैंस भी एक्ट्रेस के इस लुक पर जमकर तारीफ कर रहे है ।

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

एक्ट्रेस के इस वायरल पोस्टर पर एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि लैडी कैप्टन। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि वो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसके अलावा तीसरे यूजर ने लिखा है कि इस फिल्म को जल्दी रिलीज करो। इस तरह के कमेंट्स फैंस एक्ट्रेस के लुक पर कर रहे हैं। फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट दिखाई दे रही है । इस पोस्टर में एक्ट्रेस के लुक को देखकर यूजर्स काफी इंप्रेस हुए हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

जानकारी के मुताबिक बता दें कि बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टारर की फिल्म ‘फाइटर’ नए साल में 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं।