बेटी के आने के बाद विराट ने बदला अपना ट्विटर बायो, लिखी ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 18, 2021

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर सोमवार के दिन किलकारी गुंजी है। अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया है जिसके बाद से ही पूरा परिवार बेहद खुश है। इसकी ख़ुशी विराट कोहली ने ट्वीट कर जाहिर की थी। हालाँकि अभी तक उनकी बेटी की झलक सामने नहीं आई है ना ही उसका क्या नाम रखा है वो सामने आया है लेकिन विराट ने हाल ही में उनका ट्विटर बायो बदल दिया है।

बेटी के आने के बाद विराट ने बदला अपना ट्विटर बायो, लिखी ये बात

उनकी बेटी के आने के बाद उन्होंने अपने बायो को बदल दिया है जिसको फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उन्होंने अपने बायो में लिखा है एक गौरवशाली पति और पिता। आपको बता दे, विराट ने 11 जनवरी को अपनी बेटी का स्वागत किया था। लेकिन अभी तक उसकी झलक सामने नहीं आई है क्योंकि उन्होंने सभी फोटोग्राफर से ये अनुरोध किया था कि वो खुद अपनी बेटी की तस्वीर टाइम टाइम पर शेयर करेंगे, उनकी प्राइवेसी को कोई पब्लिक ना करें।

गौरतलब है कि विराट कोहली ने पिता बनाने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने थोड़ी प्राइवेसी भी मांगी की है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।