डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखिए इस बाउंटी हंटर के एडवेंचर

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 25, 2022

दशकों तक स्टार वार्स हिस्ट्री का हिस्सा बने रहने के बाद, अनैतिक कूल हेलमेट के साथ लीजेंडरी बाउंटी हंटर– बोबा फेट अपनी स्पिनऑफ सीरीज़ द बुक ऑफ बोबा फेट का मुख्य किरदार बन गया है। अपने रास्ते में आने वालों को भयभीत कर देने के लिए मशहूर, बोबा फेट स्टार वॉर फैंस की दुनिया में एक अत्यधिक चहेता किरदार है। ओरिज़नल ट्रायोलॉजी, प्रिक्वेल एवं मैंडेलोरियन में थोड़े से समय तक दिखने के बाद भी उसने लोगों का दिल जीत लिया और अपने दमदार दृष्टिकोण एवं आत्मविश्वास के लिए उसे पूरी दुनिया में सराहा गया।

Must Read : Amazon पर राष्‍ट्रध्‍वज का अपमान, एमपी के गृहमंत्री बोले- दर्ज होगी FIR

द बुक ऑफ बोबा फेट डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। मुख्य किरदार निभाने वाले टेमुरा मॉरिसन बता रहे हैं कि इस शो में किरदार किस प्रकार विकसित हुए। मॉरिसन ने किरदार के विकास के बारे में बताया, ‘‘एक तरह से बोबा अब जब्बा के इलाके का संचालन कर रहा है, और वह नई भूमिका निभाने लगा है। लड़कर समस्याएं सुलझाने से पहले। कोई भी धैर्य प्रदर्शित नहीं किया गया, लेकिन अब उसे एक नया रास्ता निकालना होगा।