एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने किया बड़ा खुलासा, फिल्म में रोल के लिए ब्रेस्ट सर्जरी से किया इनकार

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: September 20, 2022

फिल्म स्टार बनने के लिए अक्सर एक्ट्रेसे को कई गंदे कामो के लिए उनको कहा जाता है। लेकिन कुछ ही अपने करियर के शुरूआत में मना कर देती हैं। ऐसी ही कहानी है एक्ट्रेस संध्या मृदुल की। जब उनको करियर के शुरूआता में फिल्म मेकर्स ने बूब्स जॉब के लिए बॉडी शेंम की सलाह दी थी। लेकिन उन्होंने स्पष्ट मना ही कर दिया था। ये खुलासा एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में किया।

नही करूंगी बॉडी में ये बदलाव

संध्या मृदल ने HT को दिए इंटरव्यू में कई ऐसी बातें शेयर की हैं, जिन्हें सुनकर आप शॉक्ड रह जाएंगे। एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्हें बूब्स जॉब करने के लिए कहा गया था तो उन्होंने मना कर दिया था। एक्ट्रेस ने कहा- मैंने कहा कि मैं आपके लिए अपनी बॉडी में बदलाव नहीं करूंगी। कल को आप आकर कहेंगे की अपनी नाक बदल दो. मैं ऐसा नहीं करूंगी। किसी ने मुझसे कहा था आपके तो बूब्स ही नहीं है। एक फिल्म के लिए मुझसे कहा गया- हमें आप पसंद है, लेकिन कैरेक्टर के लिए ब्रेस्ट साइज मैटर करता है. तो मैंने कहा कि मैं ब्रेस्ट पेड यूज कर लूंगी।

Also Read : हिजाब : ईरान में पुलिस हिरासत में 22 साल की लड़की की मौत, प्रदर्शन की वजह से दो लोगों की मौत और कई हुए घायल

रागिनी एमएमएस-2 में ब्रेस्ट के लिए किया था ये यूज

संध्या मृदुल ने कहा कि साल 2005 में आई फिल्म पेज 3 और साल 2014 में आई फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में उन्होंने ब्रेस्ट पेड यूज किए थे। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा- पेज 3 फिल्म के कुछ सीन्स के लिए मैंने ब्रेस्ट पेड पहने थे। एक्ट्रेस ने कहा- रागिनी एमएमएस 2 के लिए मैंने ही सजेस्ट किया था कि ब्रेस्ट पेड पहनने चाहिए, लेकिन कोई मुझे ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने के लिए नहीं कह सकता है।

बुरे वक्त को लेकर कही ये बात

संध्या मृदुल ने कहा कि इसके अलावा भी लोग बहुत तरह की बाते करते थे। कोई कहता था- आप बाहर चलने को तैयार नहीं हो, चलो बियर ही पिला दो. ये सब सुनना पड़ता था। एक्ट्रेस ने कहा- पैसों के लिए काम ना करने की मैंने पूरी कोशिश की है। मैंने ऐसा समय भी देखा है, जब मैं आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. लेकिन मैं झुकी नहीं।