एक्ट्रेस निया का हैंडबैग कार से हुआ चोरी, पुलिस से मांगी मदद

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 29, 2020
nia sharma

टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा आए दिन अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। अभी कुछ समय पहले ही वह अपने बर्थडे केक को लेकर सुर्ख़ियों में रही थी। काफी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था। वहीं अब निया के साथ चोरों ने एक वारदात को अंजाम दे डाला है। दरअसल, खतरों के खिलाड़ी की विनर रह चुकी निया की कार से चोरों ने उनका हैंड बैग चुरा लिया है। जिसके बाद एक्ट्रेस ने पुलिस से मदद की मांग की है।

एक्ट्रेस ने ट्विटर के माध्यम से पुलिस से अपील की है की वह उनकी मदद करे। इस पर पुलिस ने रेस्पॉन्स दिया है। जिसके बाद निया काफी खुश हुई है। आपको बता दे, निया ने मुंबई पुलिस को टैग कर ट्वीट में लिखा था कि लोअर परेल के सेनापति बापट मार्ग पर किसी ने उनकी कार में से हैंडबैंग चुरा लिया है। आपकी मदद बहुत मायने रखती है।

https://twitter.com/Theniasharma/status/1321423314112274432

जिस पर मुंबई पुलिस ने जवाब देते हुए कहा कि हमने आपको फॉलो किया है। आपसे अनुरोध है कि आप अपना नंबर हमें इनबॉक्स करें। जानकारी मिलते ही हम आपको जल्द कॉल करेंगे।

आपको बता दे, निया आए दिन अपनी तस्वीरों के चलते फैंस को दीवाना बनती है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती ही रहती है। अभी कुछ दिनों पहले ही निया ने अपना 30 वां जन्मदिन अपने दोस्तों के साथ मनाया था। ऐसे में निया ने कई केक कट किए जिनमें वह एक केक को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल की गई थी।

दरअसल, निया का वो केक काफी ज्यादा डर्टी था। इसका वीडियो निया ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिसके बाद वह ट्रोलर्स का निशाना बन कर रह गई थी। लेकिन निया शर्मा ने इस बवाल को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया था। उनका मानना है कि वह सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर जरा भी ध्यान नहीं देतीं, क्योंकि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपना तनाव दूर करने के लिए करती हैं।