आमिर खान का स्टाफ निकला कोरोना पॉजिटिव, पोस्ट शेयर कर मांगी मां के लिए दुआ

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: June 30, 2020
amir khan

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में एक जानकारी देते हुए सबको हैरान कर दिया है साथ ही सतर्क भी कर दिया है। आपको बता दे, आमिर खान ने हाल ही में इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि उनके स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। आमिर खान ने बताया है कि उनके घर के दूसरे लोगों का भी कोरोना टेस्ट हुआ जो कि नेगेटिव निकला है। पोस्ट शेयर करते हुए आमिर खाने ने लिखा है कि मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें तुरंत क्वारनटीन कर दिया गया है। बीएमसी के अधिकारियों ने तेजी दिखाते हुए उन्हें मेडिकल सुविधाए उपलब्ध कराईं। मैं बीएमसी का धन्यवाद करना चाहता हूं। वे मेरे स्टाफ की अच्छी देखभाल कर कर रहे हैं। साथ ही पूरी सोसायटी को सैनिटाइज और डिसइंफेक्ट कर रहे हैं।

https://twitter.com/aamir_khan/status/1277850257653555205

आगे आमिर खान ने लिखा कि हम सभी का भी कोरोना टेस्ट हुआ और हम लोग नेगेटिव पाए गए हैं। अभी मैं अपनी मां का कोरोना टेस्ट करवाऊंगा। वे आखिरी शख्स हैं जिनका कोरोना टेस्ट होना बाकी है। प्लीज प्रार्थना कीजिए कि मेरी मां का कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकले। जिस प्रोफेशनलिज्म के साथ बीएमसी ने हमारी मदद और केयर की है, उसके लिए मैं एक बार फिर से उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। साथ ही आमिर खाने ने डॉक्टर और नर्स को भी धन्यवाद कहा है। वे सभी टेस्टिंग प्रोसेस को काफी प्रोफेशनल और केयर के साथ कर रहे हैं। आमिर खान ने सभी से सेफ रहने की भी अपील की है।