सुशांत की मौत को हुए 4 महीने पूरे, बहन श्वेता ने शेयर की अनसीन वीडियो

Ayushi
Published on:

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस केस में कई मोड़ सामने आते जा रहे है। आज उनको इस दुनिया से गए करीब 4 महीने पूरे हो चुके हैं। लेकिन अब तक भी उनके इस केस में कोई ठोस सबूत नहीं मिल पा रहे हैं। उनके केस की गुत्थी सुलझाने को कई एजेंसियां जुटी हुई है। सीबीआई, एनसीबी, ईडी हर कोई इस केस के सबूत ढूंढने में लगे हुए है। वहीं कुछ समय पहले एम्स ने भी सुशांत सिंह केस में उनकी मौत को आत्महत्या नहीं बताया और रिपोर्ट में उनकी मौत को सामान्य बताया है। जिसके बाद से ही फैंस भी गुस्से में है और सुशांत सिंह को न्याय दिलवाने की मांग लगातार कर रहे हैं।

वहीं सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह भी अपने भाई को न्याय दिलवाने के लिए आए दिन कुछ नई नई मुहीम चलती रहती है। अभी हाल ही में श्वेता ने सुशांत सिंह को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है। जिसको फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है- एक सच्ची प्रेरणा और हैशटैग है #ImmortalSushant, ये वीडियो एक इंस्पिरेशन वाला वीडियो है। इस वीडियो में सुशांत सिंह मेहनत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एक बार फिर हर कोई उनकी याद में भावुक हो गया है। हर कोई सुशांत को अब तक भूल नहीं पाया है। आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती ही रहती है। वहीं श्वेता भी लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से ही भाई को न्याय दिलवाने में लगी हुई है। गौरतलब है कि श्वेता ने हाल ही में फैंस से ये अपील की थी कि वे प्रधानमंत्री मोदी को ‘मन की बात 4 SSR’ इनीशिएटिव के लिए वॉइस मैसेज भेजें।

इसी पर अंकिता लोखंडे ने भी उन्हें सपोर्ट किया था। इस बात की जानकारी देते हुए श्वेता ने पोस्ट में लिखा था कि मन की बात फॉर न्याय और सच के लिए अपनी आवाज उठाने का अच्छा अवसर है। हम इसके जरिए एकजुट रह सकते हैं और दिखा सकते हैं क‍ि जनता इंसाफ का इंतजार कर रही है। मैं अपने इस पर‍िवार को धन्यवाद भी देना चाहूंगी जो हमेशा साथ खड़े रहे। इस दौरान सभी फैंस सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी बात पीएम मोदी तक रिकॉर्ड कर या मैसेज के जर‍िए मन की बात के ऑनलाइन पोर्टल में भेजेंगे।