खूबसूरती का कोई शेप नहीं होता,  सब्यसाची की प्लस साईज मॉडल का मचा तहलका 

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 9, 2021

खूबसूरती किसी भी रूप में खूबसूरती होती है उसका न कोई शेप होता है और ना कोई लिबास पहले प्लस साईज मॉडलो को इस गिनती में गिना नहीं जाता था लेकिन आज भी कई ऐसे लोग या कहे तलबगार है, देश के लीडिंग डिजाइनर्स में से एक सब्यसाची मुखर्जी ने अपने लेटेस्ट कैंपेन के साथ कुछ अलग कर दिखाया है.

डिजाइनर्स सब्यसाची ने अपने लेटेस्ट एडवरटाइजिंग कैंपेन में प्लस साइज मॉडल को लिया है, जो अपने साइड रोल्स को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस कैंपेन से खुश होकर सोशल मीडिया यूजर्स सब्यसाची की तारीफ़ में कसीदो की बारिश की जा रही है

डिजाइनर्स  ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज को पोस्ट किया है. इन फोटोज में अपूर्वा रामपाल नाम की प्लस साइज मॉडल उनकी डिजाइन की लाल रंग की साड़ी को पहने नजर आ रही हैं.