शिवभक्तों को अनोखा सम्मान, हरिद्वार में हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर की गई पुष्पवर्षा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 18, 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे। जहां उन्होंने कांवड़ मेले के दौरान शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर उन्हें सम्मान दिया, ओम पुल के पास भगवा स्तंभ का शिलान्यास किया। इस दौरान हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा भी की गई। मुख्यमंत्री ने मां गंगा के तट पर भगवा स्तंभ का शिलान्यास किया। साथ ही रुद्राक्ष माला, फल और गंगाजल भेंट कर देशभर से आए शिवभक्तों का स्वागत किया। और श्रद्धा की इसी भावना को और ऊंचाई मिली जब हेलिकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कांवड़ियों के चरण धोकर ऐसा लगता है जैसे भगवान शिव की सेवा कर रहे हों। मां गंगा के इस पवित्र तट पर शिवभक्तों का स्वागत करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। साथ ही कहा कि कांवड़ मेला एक आध्यात्मिक उत्सव है। लाखों शिवभक्त इसमें शामिल होते हैं। अगर यात्रा में कोई कठिनाई आए तो उसे भगवान शिव की परीक्षा समझें, मन को शांत रखें, यही हमारी संस्कृति है। कांवड़ मेले को लेकर सरकार की तैयारियां व्यापक हैं। सेवा शिविरों से लेकर सुरक्षा बलों तक, हर स्तर पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। और पुष्पवर्षा जैसे आयोजन इस भक्ति पर्व को और भी दिव्य बना रहे हैं।