Employees Salary Hike: होली से पहले इन कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, 100 फीसदी बोनस का मिलेगा लाभ, वेतन में आएगा बड़ा उछाल

Suruchi
Published on:

Employees Salary Hike: कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबरसामने आ रही है। बताया जा रहा फ्लिपकार्ट कर्मचारियों को बोनस का लाभ देने का फैसला किया जा रहा है। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसका लाभ हजारों कर्मचारियों को होगा। वही उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।

22000 से ज्यादा कर्मचारी को मिलेगा लाभ

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें इ-कॉमर्स कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को इस साल 100% बोनस का लाभ देने जा रही है। ऐसे में सभी पात्र कर्मचारियों को मेरिट लिक्विड पे आउट और प्रमोट होने वाले कर्मचारियों के वेतन में बड़ा उछाल देखा जा सकता है। बता दें 22000 से अधिक कर्मचारी को मिलेगा। समूह के CEO कल्याण कृष्णमूर्ति ने कर्मचारियों को पत्र लिखा है और इस पत्र में लिखा है कि मैनेजमेंट में सभी कर्मचारी, वाइस प्रेसिडेंट और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के साथ अन्य सभी कर्मचारियों को 100% बोनस देने का फैसला किया गया है।

कर्मचारियों को 100% बोनस

दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने ये बोनस कर्मचारियों के पैकेज और परफॉर्मेंस के आधार पर उनको दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट समूह के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति का कहना है कि 2023 में फ्लिपकार्ट के लिए एक मजबूत वर्ष रिकार्ड किया गया है। कंपनी ने ग्राहकों की क्रांतिकारी और प्रोडक्ट को बढ़ाया है। इस दौरान कर्मचारियों को 100 फीसदी बोनस देने की पूरी तैयारी कर ली गई है।