PM मोदी ने राष्ट्रपति को सौपा इस्तीफा, इस तारीख को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

Srashti Bisen
Published:

लोकसभा चुनाव 2024 में NDA को बहुमत मिल गया है। ऐसे में NDA ने सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। NDA ने इसके अनुरूप तैयारी करना शुरू कर दिया है। वही आज (5 जून) नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंच कर प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।


PM मोदी बने रहेंगे कार्यवाहक प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन पहुंचे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को प्रधानमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू ने यह इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और आज से मोदी नई केबिनेट के गठन तक देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में पद पर बने रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से मंत्रिमंडल भंग करने की सिफारिश भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ समारोह

अब तक मिली जानकारी के अनुसार मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को होने की उम्मीद है। नरेंद्र मोदी द्वारा सरकार गठन का दावा पेश करने की उम्मीद जताई जा रही हैं। शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को रात 8 बजे होगा।

किसे कितनी सीटें मिलीं?

BJP ने लोकसभा चुनाव में 240 सीटें जीती हैं। वही तेलुगु देशम पार्टी (TDP) ने 16 सीटें, JDU ने 12 सीटें, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 7 सीटें और चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) ने 5 सीटें जीतीं। सरकार गठन में उनकी अहम भूमिका होगी।