इंदौर : देश-दुनिया में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है और कई लोग इस दौरान लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम भी कर रहे हैं. गरीब-असहाय लोगों की भी लोग सुध लेकर ऊनी दिवाली में रंग भरने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर की शबरी बस्ती (चंदन नगर झोपड़पट्टी) में एकल युवा द्वारा दीवाली के उपलक्ष्य में खुशियां बिखेरने का काम किया गया है.
एकल युवा इंदौर द्वारा इंदौर में शबरी बस्ती का चयन कर उसमें 125 परिवारों को खुशियो का हैंपर दिया गया और इस हैंपर में मीठा नमकीन बच्चो के लिए ड्राइंग बुक और कलर पेंसिल एवं मास्क थे. कोरोना के कारण एकल युवा के सदस्यों ने ऑनलाइन बस्ती के लोगो से बातचीत की और जल्द ही उनसे मिलने का वादा भी किया.
बता दें कि इस दौरान एकल युवा भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा मित्तल एवम एकल युवा इंदौर से मोहित भार्गव,रासू जैन, सरिता मूंदड़ा,रानू जैन गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे. इस कार्यक्रम का संयोजन रासू जैन द्वारा किया गया.