जयपुर: राजस्थान में Enforcement Directorate (ED) ने सबसे बड़ा छापा मारा है। बताया जा रहा है की इस छापेमार कार्रवाई में आयकर विभाग की टीम भी शामिल है। जानकारी के अनुसार इस छापे में राज्य के सीनियर ब्यूरोक्रेट और Additional Chief Secretary (ACS) सुबोध अग्रवाल के खिलाफ कई स्थानों पर कार्रवाई की गई है।
छापे के दौरान आयकर विभाग की टीमें अग्रवाल के आवास, दफ्तर, और 20 अन्य ठिकानों पर पहुंची हैं। इस कार्रवाई के पीछे के कारणों की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन यह छापा ED के इस्तीफे संग्रहण के पीछे कुछ महत्वपूर्ण बातों का संकेत देता है।
फ़िलहाल अभी तक की जानकारी में सामने आया है की जल जीवन मिशन से जुड़े 20 हजार करोड़ रुपए के कथित घोटाले में ईडी ने यह बड़ी कार्रवाई की है। जिसके चलते ईडी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी जयपुर स्थित पीएचईडी आईएएस अफसर सुबोध अग्रवाल के घर पर यह छापा मारा है। ईडी ने राजस्थान के करीब 24 ठिकानों पर कार्रवाई की है।
आपको बता दें की सीनियर ब्यूरोक्रेट सुबोध अग्रवाल 88 बैच के IAS अधिकारी है। खबर के अनुसार, सुबोध अग्रवाल पर ED द्वारा विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है।