राजधानी रायपुर (Raipur) समेत छत्तीसगढ़ के कई शहरों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई है। जानकारी के अनुसार यह छापेमारी की कार्यवाहीं राज्य के कई बड़े अधिकारीयों के ठिकानों पर आज सुबह-सुबह की गई है। इसके साथ-साथ राज्य के कुछ बड़े व्यापारियों के घरों और ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार कुछ लोगों के ठिकानों पर इसके पहले भी छापेमारी की कार्यवाही हो चुकी है।
इन अधिकारीयों पर हुई कार्यवाही
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल की ओएसडी सौम्या चौरसिया के दुर्ग स्थित आवास के साथ ही ईडी ने राजधानी रायगढ़ स्थित कलेक्टर रानू साहू के आवास पर, महासमुंद में अग्नि चंद्राकर, सूर्यकांत तिवारी, माइनिंग हेड आईएएस जेपी मौर्य के रायपुर स्थित ठिकानों पर ईडी के द्वारा छापेमारी की गई। इसके साथ ही रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी, प्रिंस भाटिया, सीए सुनील अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की कार्यवाही जारी है।