Bhopal Lokayukta Action : एमपी में एक के बाद एक छापेमारी की ख़बरें सामने आ रही है. इसी कड़ी में भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक लोकायुक्त पुलिस ने आज पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल में संविदा पर पदस्थ सब इंजीनियर ‘हेमा मीणा’ के ठिकानों पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त की टीम ने मीणा के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें भोपाल और रायसेन के ठिकाने शामिल है। इसके अलावा आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रतिमाह 30,000 रुपये वेतन पर नौकरी करने वाली मीणा के पास जमींन के अलावा कई मकान, कृषि भूमि, फॉर्म हॉउस, बड़े बड़े कृषि उपकरण भी मिले हैं , इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई इंजीनियर मीणा के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति मिल सकती है।
बता दे कि लोकायुक्त टीम के द्वारा हेमा मीणा के भोपाल, रायसेन और विदिशा स्थित ठिकानों पर सुबह 6 बजे से कार्यवाई की जा रही है, जिसमें घर और फॉर्म हाउस भी शामिल हैं। जैसे ही सुबह सुबह लोकायुक्त पुलिस मीणा के घर पहुंची उनके घर में हडकंप मच गया, पुलिस ने तुरंत पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू की जिसमें कई बड़े खुलासे होने के डर से उनके होश उड़ गए।
वहीं शुरूआती जांच में लोकायुक्त टीम ने बताया कि हेमा मीणा द्वारा अपने पिता रामस्वरूप मीणा के नाम पर ग्राम बिलखिरिया भोपाल में 20 हजार वर्ग फिट भूमि क्रय कर उस पर लगभग एक करोड़ मूल्य का भवन निर्माण किया साथ ही भोपाल रायसेन एवं विदिशा में विभिन्न गांव में कृषि भूमि आदि क्रय की, साथ ही हेमा मीणा द्वारा हार्वेस्टर, धान बुवाई मशीन, ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि उपकरण क्रय किए।
अब तक जांच में मिले सबूतों के आधार पर बताया जा रहा है कि सब इंजीनियर हेमा मीणा के पास आय से 232 प्रतिशत अधिक की संपत्ति मिली ही साथ ही अधिकारियों ने यह भी बताया कि हेमा मीणा को मासिक वेतन लगभग 30,000/- रुपये मिलता है, वहीँ अगर सूत्रों पर भरोसा करें तो अब तक मीणा के पास 5 से 7 करोड़ रुपये की संपत्ति सामने आई है। हालांकि कार्यवाई अभी भी जारी है जिसमें और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।