इंदौर की जनता को याद है जब कांग्रेस की इंदौर निगम परिषद हुआ करती थी, जब कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा करते थे, विकास से वोट नहीं लिये जाते कांग्रेस पार्टी तो मेनैजमेंट से वोट लेती है। इंदौर की जनता को चुनौती देते हुए कहा था कि कांग्रेस व्यापारी आम जनता के वोट से नहीं अपनी कलाकारी से चुनाव जीतती है। प्रदेश में ना बिजली थी, ना इंदौर में विकास की मूल सुविधाएं कांग्रेस का विनाश का एजेंडा छाया हुआ था। ऐसे नकारात्मक सोच वाली कांग्रेस आज सत्ता की लालच में भारतीय जनता पार्टी पर झुठे आरोप लगा रही है।
स्वनिर्मित, दुष्प्रचार कांग्रेस का मूल चरित्र है, जब-जब कांग्रेस की निगम परिषद रही है तब-तब जनता मौलिक सुविधाओं के लिये सड़कों पर संघर्ष करती रही है। याद है ना इंदौर की जनता को, जब निगम कार्यालय पर जाकर मटके फोड़ना पड़ते थे, पेयजल के लिये चक्काजाम करना पड़ता था, कई दिनों तक मोहल्लें व कॉलोनियों में सफाई नहीं होती थी, क्योंकि कांग्रेस का मूल एजेंडा विनाश है। आज का आधुनिक इंदौर भारतीय जनता पार्टी की निगम परिषदों और जनता के समर्थन से आगे बढ़ रहा है और तेजी से विकसित हो रहा है। उक्त बात महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने आज विधानसभा क्षेत्र देपालपुर, सांवेर व क्षेत्र क्रमांक 2 मेंं जनसंपर्क के दौरान कही।
जनसंपर्क में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, डॉ. राजेश सोनकर, सोनाली विजय परमार वार्ड क्रमांक 18, संध्या राधाकिशन जायसवाल वार्ड 19, राकेश लालसिंह सोलंकी वार्ड 35, सुरेश कुरवाडे वार्ड 36, संगीता महेश जोशी वार्ड 37, अश्विन शुक्ला वार्ड 14, सावित्री जगदीश चोकसे वार्ड 15, सोनाली मुकेश धारकर, मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा, मंगल कनेरे, लक्ष्मीनारायण मेडतवाल, सोहन राठौर, बाबूसिंह पंवार, रूपसिंह तंवर, जगदीश दीक्षित, अनिल शुक्ला, धीरज पालीवाल, जितेन्द्र रघुवंशी, विवके बांझल, संजय कटारिया, मंडल अध्यक्ष रामबाबू यादव, यशवंत शर्मा, पप्पू शर्मा, राजेश पाण्डे, विक्रमसिंह राठौर, सज्जनसिंह कुशवाह, संतोष राठौर, शैलेन्द्र सोलंकी, चेतन कुमावत, प्रकाश कारीगर उपस्थित थे।
25 जून का भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव विधानसभा क्षेत्र राऊ में करेंगे जनसंपर्क
इंदौर भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि भाजपा महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव कल 25 जून शनिवार को अपना जनंसपर्क विधानसभा क्षेत्र राऊ में वार्ड क्रमांक 74 से सुबह 9.00 बजे गुरूद्वारा साहिब विष्णुपुरी से प्रारंभ करेंगे। वार्ड क्र. 74 (समय प्रातः 9.00 बजे से) क्षेत्र राऊ गुरुद्वारे साहिब विष्णुपुरी से प्रारंभ होकर ओमप्रकाश सलूजा एवं परमजीत बग्गा के घर के सामने से होकर राजेंद्र सिंह कलसी के घर के सामने से होकर प्रमोद टंडन के घर के सामने से आएंगे और सीधे योगेश आईडिया की सांची पॉइंट के सामने वाली गली में न्यू ट्रिनिटी स्कूल उमेश वर्मा के घर के सामने से शिव मंदिर लव वर्मा के पर के सामने से होकर मनोज सिलावट का घर के सामने से मंदिर के पीछे वाली गली हनी छाबड़ा के घर के सामने से होकर आदित्य नगर मेन रोड से होकर नगर निगम जोन से भोलाराम उस्ताद मार्ग पर करनावत भोजनालय के पास वाली गली से होकर अजय हार्डिया के सामने से होते हुए हेलो पॉइट चौराहे पर आकर संजय कापसे के घर के सामने से होकर ब्रम्हपुरी में आएंगे उषा गर्ल्स हॉस्टल के सामने से ब्रम्हपुरी में बंटी भैया के घर के सामने से भोलाराम उस्ताद मार्ग पर आएंगे वहां से प्यारे लाल हार्डिया, सुनील गलानी, वीरेंद्र हार्डिया शिवम पुरी कॉलोनी के सामने से होकर वर्मा कंपाउंड के सामने से शिव नेक्स्ट के सामने से रविंद्र चक्की के सामने से जयदीप जी के सामने सिर्फ दिलीप कुशवाह के सामने से होते हुए पिपलियापाला गांव में प्रवेश करेंगे, यहां से जुगनू कुशवाह, घनश्याम मल्हार, मनोज मौर्य, सतीश पहलवान , रामसुमेर हार्डिया, राम मंदिर बद्री धाकड़ , के द्वारा स्वागत किया जाएगा यहां से मनोज , पटेल के सामने से होकर पंकज पटेल के सामने रोड से होते हुए हनुमान मंदिर पर समापन होगा।
वार्ड क्र. 77 (समय प्रातः 11.00 बजे से) क्षेत्र राऊ एकता नगर पानी की टंकी कुशवाहा का बगीचा गणेश नगर खंडवा नाका लिम्बोदी गेट ब्रजनयनी कॉलोनी गंगा बिहार शिव धाम 10 मिनट का भाषण पंच प्यारे पगड़ी पहनाकर स्वागत करेंगे पीस पॉइंट, कृष्ण एवेन्यू फेस टू , कृष्ण फेस 3 राधा रुकमणी, कृष्ण ऐवेन्यू फेस वन न्यू रानी बाग तेजाजी नगर चौराहा अनुराधा नगर टपाल घाटी केलोद करताल समापन शाम 4 से 5.30 बजे विश्राम| वार्ड क्र. 76 (समय शाम 6.00 बजे से) क्षेत्र राऊ कनाड़िया गांव ग्रिड के पास से गांव के मुख्य मार्ग से कनाडिया थाने के सामने, थाने से बिचौली हप्सी गांव से गोकुल नगर से मानवता नगर, सर्वसम्पन्न नगर से भूरी टेकरी से पुलिस लाईन नीर नगर से ब्लु वाटर पार्क मेन रोड संमपत फार्म, सम्पंत ऐवेन्यू, साहिल सिद्धि विनायक के सामने से होते हुए विचौली मर्दाना हनुमान मंदिर तालाव से श्रीजी वैली मेन रोड़ पर्ल्स गेलेक्सी से श्रीजी वैली नं. 3 से श्रीजी हाइट्स होते हुए श्याम हाइट्स कॉसमास सिटी से संपत हिल्स से वायपास पेटोल पम्प से ग्रान्ड एक्सोटिका संजना पार्क चमेली विला से वरसाना गार्डन पर समापन। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी ने दी।