नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के आर के पुरम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां बीती रात एकता विहार में किसी शख्स ने अफवाह फैला दी कि पास के NSG कैंप से जहरीली गैस छोड़ी गई है. इस अफवाह के फैलते ही पुरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों के आँखों में जलन होने लगी थी.
यह भी पढ़े – Weather Update: केरल में आज बरपेगा तेज बारिश का कहर, इन राज्यों में तापमान गिरने की आशंका
सिर्फ यही नहीं, दहशत की वजह से लोगों की भीड़ सड़क पर उतर आई. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि गैस से कई लोग बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया. हालांकि डीसीपी गौरव शर्मा ने 7 लोगों को सफदरजंग हॉस्पिटल में कैट्स एम्बुलेंस और पीसीआर द्वारा ले जाने की पुष्टि की है.
यह भी पढ़े – Gautam Gambhir को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई घर की सुरक्षा
वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीआरपीएफ और एनएसजी कैंप में जांच की. जिसके बाद पता चला की कोई भी जहरीली गैस नहीं छोड़ी गई थी. दिल्ली पुलिस ने कहा कि, “एकता विहार क्षेत्र में न किसी गैस सिलेंडर में आग लगी और न ही कहीं से धुंआ निकला है. पुलिस अभी भी जांच में जुटी हुई है कि आखिर ये गैस लीक कहां से हुई है.”