इंदौर। ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने शाहरुख पर जबरदस्त निशाना साधा है। एक के बाद एक तीन ट्विट कर उन्होंने शाहरुख पर आर्यन को नशे के दलदल में धकेलने का आरोप लगाया और उन्हें ज्यादा बड़ा आरोपी बताते हुए उन्हें सजा देने की मांग की।
अपने ट्विट में मेंदोला ने लिखा कि शाहरुख खान दुनिया के अकेले ऐसे पिता होंगे जो चाहते थे कि उनका बेटा ड्रग्स ले और दुनिया का हर बुरा काम करें। उनका बेटा ऐसे मामले में पकड़ाया है तो दोष शाहरुख का है। समय आ गया है जब हम ऐसी घटिया सोच वाले लोगों को हीरो मानना बंद कर उनका बहिष्कार करें। इसके साथ उंन्होने शाहरुख के उस बयान का स्क्रीन शॉट भी लगाया जिसमें उसने ये कहा था कि- मैं चाहता हूँ कि आर्यन सारे गलत काम करें, ड्रग्स ले और सेक्स करे ।
ALSO READ: विधायक शुक्ला ने 700 वृद्धजनों का किया सम्मान, हुआ दाल बाफले का भोजन
अगले ट्विट में उन्होंने लिखा कि जिस बाप ने खुद अपने बेटे को नशे के दलदल में गिराया हो यदि अभी उसे सजा देने का कानून नहीं है तो ये कानून बनाया जाना चाहिए। उंन्होने इस ट्विट में राष्ट्रपति और कानून मंत्री को भी टैग किया है।
तीसरे ट्विट में उन्होने लिखा कि पुरानी कहावत है कि पुरानी कहावत है कि चोर को नहीं चोर की मां को पकड़ो। इस मामले में अपने बेटे को नशे के दलदल में धकेलने वाले बाप को पकड़ा जाना चाहिए।