इंदौर के नैशनल इन्वायरमेंट कॉन्क्लेव लखनऊ में शहर के डॉ. पुनीत द्विवेदी वक्ता के रूप में शामिल हुए। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन एस.एफ.डी विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में किया गया था। इस प्रोग्राम में देश के विभिन्न राज्यों से हज़ारों की संख्या में पर्यावरण प्रेमी युवा उपस्थित रहे। और विभिन्न कार्यशालाओं एवं पैनेल डिस्कशन के द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट एवं भारतीय पद्धति के बारे में पर्यावरण प्रेमी युवाओं ने अपनी बात रखी।
इंदौर स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर डॉ पुनीत द्विवेदी को बतौर वक्ता आमंत्रित रहे। इस दो दिवसीय कार्यशाला एवं नैशनल इन्वायरमेंट कॉन्क्लेव में देश भर से लगभग दो हज़ार पर्यावरणविद् उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दूसरे दिन इंदौर के मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स के समूह निदेशक एवं स्वच्छ इंदौर के ब्रांड एंबेसडर डॉ. पुनीत कुमार द्विवेदी ने प्रतिभागी पर्यावरण-प्रेमियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया एवं इंदौर स्वच्छता के अभिनव प्रयोगों की जानकारी दी।
डॉ. पुनीत द्विवेदी ने शहर के कचरे के पृथक्करण, थ्री-आर, प्लास्टिक मुक्त इंदौर, कान्ह नदी के पुनर्जीवन के प्रयासों, गीले कचरे से सी.एन.जी, मीथेन गैस उत्पादन, सी.एन.जी से सिटी बसों का संचालन, देश-विदेश के विभिन्न लोकल बॉडी, नगर पालिकाओं एवं नगर निगमों को इंदौर स्वच्छता मॉडल से सीख लेने हेतु आयोजित होने वाले नियमित कार्यक्रमों एवं जनजागरण अभियान, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज, समग्र स्वच्छता हेतु स्टार्टअप इकोसिस्टम के योगदान, आदि को सस्टेनेबिलिटी से जोड़कर प्रतिभागियों को समझाया। डॉ. पुनीत द्विवेदी की इस उपलब्धि पर मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट्स इंदौर के प्रेसीडेंट अरुण खरया, चेयरमैन डॉ. अनिल खरया, उपाध्यक्ष शांतनु खरया ने बधाई दी।