डॉ. पवन कुमार MY अस्पताल परिसर में प्रस्तावित धर्मशाला का किया निरीक्षण, दिए ये अहम निर्देश

rohit_kanude
Published on:

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज एमवाय अस्पताल परिसर पहुंचकर वहां मरीजों के परिजनों के लिए प्रस्तावित धर्मशाला स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि प्रस्तावित धर्मशाला की विस्तृत कार्य योजना एक सप्ताह में तैयार कर प्रस्तुत की जाए।

इस मौके पर महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर, सहायता संस्था के डॉ. अनिल भंडारी आदि मौजूद थे। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि एमवाय अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों के आवास के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो।

साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि धर्मशाला में ऐसी व्यवस्था हो जिससे 500-600 मरीजों के परिजन रह सके। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के संचालन के लिए एक कमेटी का गठन भी करना प्रस्तावित किया जाए। धर्मशाला का संचालन रंजीत हनुमान मंदिर ट्रस्ट, श्री खजराना गणेश मंदिर ट्रस्ट तथा जनभागीदारी से करने का प्रस्ताव बनाया जाए।