डॉ. निशांत खरे ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, प्रदेश के युवाओं को लेकर हुई चर्चा

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। म.प्र युवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ.निशांत खरे ने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की। इस अवसर पर डॉ. खरे ने प्रदेश के युवाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि डॉ.खरे ने युवाओं के लिए और खासतौर पर आदिवासी और जनजातीय युवाओं के लिए जमीनी कार्य किया है और वे वस्तुस्थिति से अवगत है। इतना ही नहीं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में डॉ.खरे ने अपनी योग्यता और अनुभव को शहर हित में साझा किया था।

जल संरक्षण के क्षेत्र में भी डॉ.खरे ने कार्य किया है और आप प्रदेश की विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद के भी सदस्य है। इतना ही नहीं जनजातीय युवाओं एवं छात्रों के बीच आप लगातार स्वावलंबन,समाज सेवा, छात्र हित आदि को लेकर कार्य करते रहते है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने डॉ.खरे को म.प्र युवा आयोग के अध्यक्ष पद के लिए शुभकामनाएं भी दी और प्रदेश के युवाओं के लिए जो भी कार्य करना है उसके लिए प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में भी बताया।

Also Read : इंदौर के बहुचर्चित हत्याकांड में पूर्व मंत्री के भतीजे कपिल सोनकर समेत 6 आरोपियों को उम्रकैद