Dog Bite Incident : पालतू कुत्ते क्यों बन रहे हैं जंगली भेड़िये, लखनऊ में फिर काटा एक पिटबुल ने युवक को

Shivani Rathore
Published on:

देश भर में बीते कुछ दिनों से पालतू कुत्तों (Pet Dogs) का आतंक देखने को मिल रहा है। दरअसल बीते एक महीने के भीतर ही देश के विभिन्न इलाकों से पालतू कुत्तों के द्वारा लोगों को काटने के लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं। जहां कई लोग इन कुत्तों के काटने पर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, वहीं एक बुजुर्ग महिला की मौत भी अपने ही पालतू पिटबुल (Pitt Bull) नस्ल के कुत्ते के काटने से हुई है। कभी वफादारी की पहचान रहे ये पालतू कुत्ते क्या अब अपनी पहचान खोते जा रहे हैं, ये सोचने का विषय है।

Also Read-मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन राज्यों में है अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार

कल फिर काटा लखनऊ में युवक को पिटबुल ने

पालतू कुत्तों के द्वारा लोगों को काटने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कल लखनऊ में एक बार फिर एक पिटबुल डॉग के द्वारा एक युवक को काटने का मामला सामने आया है। दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में कल सुबह एक युवक अपने पिटबुल डॉग को घुमाने निकला था, इसी दौरान मॉर्निंग वाक के लिए आए एक व्यक्ति के ऊपर उसने हमला कर दिया। युवक के द्वारा मदद के लिए लोगों को पुकारने पर लोग लाठी और डंडे लेकर कुत्ते पर हमला करने लगे, जिससे कुत्ता भागकर अपने मालिक के पास पहुंच गया, जहां से दोनों फरार हो गए ।

Also Read-Indian Army Female Agniveer Bharti 2022 : भारतीय सेना में महिला अग्निवीर पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक योग्यताएं

लखनऊ में पिटबुल ने ही ली थी मालकिन की जान

गौरतलब है कि पालतू कुत्तों के द्वारा लोगों को काटने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाएं इस तरह की देश के अलग-अलग हिस्सों में घटित हुई हैं। जिनमें सबसे ज्यादा दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई थी, जहां एक पालतू पिटबुल डॉग ने अपनी बुजुर्ग मालकिन को बुरी तरह से नोच-नोच के मार डाला था। इसके अलावा अभी कुछ दिन पहले गाजियाबाद में भी एक लिफ्ट में कुत्ते के द्वारा एक बच्चे को बुरी तरह से काटा गया था। इसके आलावा नोएडा में भी करीब बीस दिन पहले एक डिलीवरी बॉय को कुत्ते ने बुरी तरह से काट कर घायल कर दिया था।

जोमैटो (Zomato) एक डिलीवरी बॉय के प्रायवेट पार्ट पर काटने का मामला

अभी दो दिन पहले ही मुंबई महाराष्ट्र से एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते के द्वारा एक बिल्डिंग की लिफ्ट में जोमैटो (Zomato) एक डिलीवरी बॉय के प्रायवेट पार्ट पर काटने का मामला सामने आया था ।जानकारी के अनुसार मुंबई में जोमैटो के डिलीवरी बॉय को लिफ्ट में जर्मन शेफर्ड कुत्ते के द्वारा प्राइवेट पार्ट पर काटने की घटना 28 अगस्त की बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। डिलिवरी बॉय की नाम नरेंद्र पेरियार पता चला है। नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में उक्त डिलीवरी बॉय नरेंद्र का इलाज चल रहा है, जबकि कुत्ते के मालिक का अभी पता नहीं चल सका है।