चैत्र नवरात्रि में जरूर करें ये आसान उपाय, तरक्की के साथ होगा धन लाभ

Ayushi
Published on:
Navratri 2021

आज से चैत्र नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो चूका है। चैत्र नवरात्रि का त्यौहार पूरे नौ दिनों तक मनाया जाता हैं। इस पर्व को सबसे ज्यादा पावन पर्व माना जाता है। हिन्दू धर्म में इस चैत्र नवरात्रि का काफी महत्व है। चैत्र नवरात्रि की शुरुआत घटस्थापना से की जाती है। इस साल चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल मंगलवार से प्रारंभ हो रहे हैं। ऐसे में नवरात्रि में मां नव दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है।

भारतवर्ष में नवरात्रि को विशेष रूप से मां दुर्गा की आराधना का सबसे बड़ा पर्व माना गया है, जो 9 दिनों तक चलता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष 5 नवरात्रि आती हैं, जिनमें जहां चैत्र नवरात्रि और शरद नवरात्रि सबसे प्रमुख होती है, तो वहीं कई राज्यों में इन दोनों के अलावा क्रमशः पौष, आषाढ़ और माघ गुप्त नवरात्रि भी मनाई जाती हैं। ज्योतिष के अनुसार, नवरात्रि के समय में ऐसे उपाय होते हैं जिन्हें करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है और सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। है उन उपायों के बारे में –

ज्योतिष के अनुसार, ब्रह्मा जी ने सृष्टि की शुरुआत आज के दिन से की थी। इस लिए ऐसा कहा जाता है कि नवरात्रि के दौरान माता रानी का ध्यान करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। इस दौरान घर में साफ-सफाई विशेष ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरुरी है। इसके लिए पोछा लगाते समय पानी में गंगाजल का प्रयोग करें।

अगर घर में गंगाजल नहीं है तो नमक का इस्तेमाल भी कर सकते है। वहीं कहा जाता है कि गणेश जी प्रथम पूज्य देवता है। जैसा की आप सभी जानते है पूजा या कोई शुभ काम की शुरुआत करने से पहले गणेश जी का ध्यान किया जाता है। ऐसा करते से कार्य शुभ होता है। ऐसा करने से नवरात्रि का प्रारंभ बहुत ही शुभ माना जाता है। इससे आपके घर-परिवार में सुख-शांति आएगी और उन्नति के नए योग बनेंगे।

इसके अलावा नवरात्रि के दिन पति अपनी पत्नी के माध्यम से घर के बाहर स्वास्तिक जरूर बनवाएं। ऐसा करते से घर में शुभता आती है और प्रगति के नए मार्ग प्रशस्त हो सकते हैं। वहीं “सिद्ध लक्ष्मी मोक्ष लक्ष्मी जय लक्ष्मी सरस्वती श्री लक्ष्मी वर लक्ष्मी प्रसन्ना मम सर्वदा” आज के दिन इस मंत्र का जाप करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और आपसी संबंधों में मधुरता आती है। पति-पत्नी दोनों इस मंत्र का जाप करें। इससे दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा और रिश्ते मजबूत होंगे।

बता दे, नवरात्रि के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। यदि घर में तुलसी का पौधा मौजूद है तो एक सिक्का लेकर अपनी मन्नत मांगें और इसे पौधे की मिट्टी में दबा दें। ऐसा करने से उन्नति के नए मार्ग प्रशस्त होंगे और जीवन में सफलता मिलेगी। साथ ही भगवान शिव को दही से स्नान कराएं। नवरात्रि के दिन शिवलिंग पर दही चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा से व्यक्ति के जीवन से सभी संकटों का नाश होता है।