MP Big Breaking News: जिला होशंगाबाद अब कहलायेगा ‘नर्मदापुरम’, बाबई का नाम अब ‘माखन नगर’ ये हैं वजह

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: February 3, 2022

मध्यप्रदेश का होशंगाबाद(Hoshangabad ) जिला अब ‘नर्मदापुरम'(Narmadapuram) कहा जाएगा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर ये जानकारी दी इसी के साथ प्रख्यात छायावादी कवि और विराट व्यक्तित्व माखनलाल चतुर्वेदी के सम्मान में बाबई(Babai) अब ‘माखन नगर'(Makhan Nagar) के नाम से जाना जायेगा।

MP Big Breaking News: जिला होशंगाबाद अब कहलायेगा 'नर्मदापुरम', बाबई का नाम अब 'माखन नगर' ये हैं वजह

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि बाबई के आग्रह को स्वीकार करने के लिए पीएम श्री का आत्मीय आभार। भारतीय काव्य के प्रख्यात छायावादी रचनाकार एवं विराट व्यक्तित्व दादा माखनलाल को नमन स्वरूप बाबई अब ‘माखन नगर’ के नाम से जाना जायेगा। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को सम्मानित करने का यह एक विनम्र प्रयास है।

साथ ही होशंगाबाद जिले का नाम ‘नर्मदापुरम’ करने के आग्रह को भी केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है। नर्मदा जयंती के पावन अवसर से यह व्यवस्था लागू होगी। बाबई एवं होशंगाबाद के निवासियों सहित समूचे प्रदेश की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद।

वहीं cmo ऑफिस से भी एक ट्वीट किया गया जिसमें माखनलाल चतुर्वेदी की प्रसिद्ध कविता ‘मुझे तोड़ लेना वनमाली!’ के माध्यम से ये जानकारी दी गई।

का हार्दिक अभिनंदन
मुझे तोड़ लेना वनमाली!
उस पथ पर देना तुम फेंक
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने
जिस पथ जावें वीर अनेक

के रचयिता दादा माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली बाबई का नाम परिवर्तित कर ‘माखन नगर’ करने के आग्रह को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है।

MP Big Breaking News: जिला होशंगाबाद अब कहलायेगा 'नर्मदापुरम', बाबई का नाम अब 'माखन नगर' ये हैं वजह

MP Big Breaking News: जिला होशंगाबाद अब कहलायेगा 'नर्मदापुरम', बाबई का नाम अब 'माखन नगर' ये हैं वजह

MP Big Breaking News: जिला होशंगाबाद अब कहलायेगा 'नर्मदापुरम', बाबई का नाम अब 'माखन नगर' ये हैं वजह