Indore News : जिला एवं खाद्य-औषधि प्रशासन की कार्यवाही, लाखों का सामान जब्त

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : आज दिनांक 29 सितंबर 2021 को जिला प्रशासन के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला इंदौर, संयुक्त टीम द्वारा 508 गोयल विहार कालोनी खजराना गणेश मंदिर के पास इंदौर पर संचालित फार्म ओम मार्केटिंग का निरीक्षण संयुक्त टीम द्वारा किया गया एवं मौके पर मानव उपभोग के लिए विक्रय हेतु भंडारीत खाद्य पदार्थ सुपर ड्राई फ्रूट्स अखरोट, सुपर ड्राई फ्रूट्स काजू टुकड़ी, प्लांटर ड्राइ परोएस्टेड पिस्ता, गोरी ड्राई अंजीर,कुबेर रेजीन्स, कुलबर्ग मिंट बियर नॉनएल्कोहलिक, प्लैटिनम केसू, ब्लैक पेपर काजू, शाही भोग मखाना, डीलक्स ड्राई फूट्स केशु ,रोस्टेड एंड साल्टेड स्पेशल पिस्ता, हेल्पफुल ब्लैक करंट,कुलबर्ग स्ट्राबेरी बीयर नॉनएल्कोहलिक,अबजोश मुनक्का, कुलबर्ग पिच बीयर नॉनएल्कोहलिक कुल 15 नमूने मौके पर मौजूद फर्म के पार्टनर विक्रेता गोपाल पाटीदार, अरुण मित्तल से खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत जांच हेतु लिए गए।

साथ ही शेष खाद्य पदार्थ ड्रायफ्रूट्स मात्रा लगभग 1 क्विंटल कीमत अनुमानित 61 हजार एवं बियर मात्रा 330 ml की लगभग 3450 कीमत एक लाख 36 हजार रुपये एवं एक्सपर्यरी बियर मात्रा 330 ml की 6728 बोतल कीमत एक लाख 80 हजार रुपये अनुमानित है को खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत जब्त कर संबंधित विक्रेता गोपाल पाटीदार, अरुण मित्तल की सुरक्षित अभिरक्षा में सौंपा गया मोके पर प्रस्तुत खाद्य अनुज्ञप्ति दूसरे पाते कि पाई गई एवं पैकिंग करने का खाद्य अनुज्ञप्ति नही पाई गई। उक्त खाद्य के लेबल पर पेककर्ता का पता एवं नाम दूसरी फर्म का पाया गया एवं लेबल पर आवश्यक जानकारी नही पाई गई । विवेचना उपरांत पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।