भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के समय अपने एक फैसले से चर्चाओं में आने वाली पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को तो आप जानते ही होंगे, जो अब एक बार फिर लोकसभा चुनाव के समय सुर्खियों में हैं। बता दें कि, नौकरी छोड़ राजनीति में उतरने वाली निशा बांगरे का अब राजनीति से मन भर गया है।
बताया जा रहा है कि, उन्होंने फिर से नौकरी में वापसी की इच्छा जताई है। इतना ही नहीं पूर्व डिप्टी कलेक्टर कांग्रेस से नाराज हैं। उनका आरोप है कि कांग्रेस ने उन्हें विधानसभा और लोकसभा चुनावों में टिकट देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं किया गया।
बता दें कि, परिवार के दबाव के चलते उन्होंने जनवरी में नौकरी में वापसी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस पर निशा बांगरे का कहना है कि वे चार दिन बाद एक बड़ा निर्णय लेंगी। फिलहाल वे राजनीति में सक्रिय नहीं हैं और बैतूल जिले के आमला में रह रही हैं।