MP में CM के चेहरे को लेकर चर्चा हुई तेज, शिवराज के अलावा इन लोगों के नाम पर हो रही चर्चा

Share on:

MP Election 2023:  मध्य प्रदेश में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए गए हैं 3 दिसंबर को घोषित हुए नतीजे में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से अपनी सरकार बना ली है। भाजपा ने 163 सीट जीत कर सत्ता में वापसी की है, लेकिन इन आंकड़ों को देखकर लोगों के बीच में भी असमंजस की स्थितियां पैदा हो गई है।

क्योंकि कुछ दिनों पहले बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन नतीजा सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाई है। अब मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर असमंजस बना हुआ है कई लोगों का मानना है कि शिवराज सिंह चौहान को फिर से मध्यप्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है।

लेकिन शिवराज सिंह चौहान के अलावा भी मध्य प्रदेश में कई ऐसे नाम सामने आए हैं जो मुख्यमंत्री की रेस में शामिल है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की रेस में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई ऐसे नाम सामने आए हैं जो मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल है।

हालांकि अभी तक दिल्ली दरबार से किसी भी नाम को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया नरेंद्र सिंह तोमर पहलाद पटेल और शिवराज सिंह चौहान ही मुख्यमंत्री बन सकते हैं।